रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले में अकलतरा रेलवे स्टेशन के पास आज को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई है. ट्रेन की लगभग एक दर्जन से अधिक बोगियां बेपटरी हो गईं. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे ने कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से हावड़ा-मुंबई रूट पर करीब 10 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह रेलवे लाइन रेलवे के सबसे अधिक व्यस्त रूट के अंतर्गत आता है।
एक दर्जन से अधिक बोगियां बेपटरी
मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी बिलासपुर से होकर रायगढ़ की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी की एक दर्जन से ज्यादा बोगियां बेपटरी हो गईं. इसके बाद ट्रैक पर पड़े वैगनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरबा और बिलासपुर से राहत दल भी भेजा गया है. फिलहाल इस हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स तैनात
रेलवे विभाग के तरफ से आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी मुंबई-हावड़ा मुख्य मार्ग के मिडिल लाइन पर आई, इसी बीच ईस्ट केबिन के पास ट्रैक बदलने के दौरान हादसा हुआ होगा। रेलवे का कोई भी अफसर मौके पर मौजूद नहीं है. हालांकि रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है. हादसे को देखते हुए मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।