रायपुर : शराब घोटाला मामले के आरोपी अनवर ढेबर को जेल से रिहा कर दिया गया। हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। सोमवार देर शाम सेंट्रल जेल में ढेबर की रिहाई के बाद स्वागत करने के लिए 150 से अधिक समर्थक आ गए। जेल कैंपस के बाहर खूब नारेबाजी हुई. देखो-देखो कौन आया शेर आया जैसे नारे लगाए गए और पटाखे फोड़े गए.
6 मई से गिरफ्त में
शराब कारोबारी अनवर ढेबर 6 मई से ईडी की गिरफ्त में थे, बाद में उन्हें सेंट्रल जेल में सिफ्ट कर दिया गया था.
कैसे मिली जमानत ?
हाईकोर्ट अधिवक्ताओं ने बताया कि किडनी की बीमारी के इलाज के लिए अनवर ढेबर को कोर्ट की तरफ से तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी गई है. यानी तीन हफ्ते बाद अनवर ढेबर की सुनवाई की तिथि किसी भी दिन घोषित हो सकती है.
देनी होगी संपत्ति की जानकारी
अनवर ढेबर के परिवार के सदस्यों को चल-अचल संपत्ति की जानकारी कोर्ट को देनी होगी. आपको बता दें कि अनवर को 5 लाख रुपए के निजी बांड पर अंतरिम जमानत मिली है. साथ ही दो लोगों को पांच-पांच लाख रुपए के बांड भी ट्रायल कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है.