रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल है. बैठक के दौरान मणिपुर की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने निंदा प्रस्ताव लाया। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया।
पदाधिकारियों से ली जा रही फीडबैक
कांग्रेस के लोगों ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार मणिपुर वासियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है. बैठक में सीएम भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, कवासी लखमा समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। बैठक में शमिल होने प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड भी रायपुर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग, संगठन के अध्यक्ष भी बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक ली जा रही है. इसके बाद चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी।