Thursday, September 19, 2024

Chhattisgarh News: ED की रिमांड पर IAS अधिकारी रानू साहू, 25 जुलाई को होगी कोर्ट में पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेंं कुछ दिनों से ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें, ईडी ने कोयला घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी रानू साहू को आज रायपुर न्यायालय में पेश किया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED की दलील के बाद रानू को तीन दिन के लिए रिमांड पर सौंप दिया है।

ईडी ने मांगी 14 दिन की रिमांड

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कोयला घोटाला मामले में आईएएस रानू साहू को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने ईडी की दलील के बाद रानू साहू को केवल 3 दिन के लिए रिमांड पर सौंपा है. इसके बाद 25 जुलाई को उन्हें दोबारा न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कलेक्टर रह चुकी हैं रानू साहू

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की रानू साहू दूसरी आईएएस ऑफिसर है. जिन्हें ED की टीम ने घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में डायरेक्टर के पद पर पोस्टेड थीं. इससे पहले वह रायगढ़ जिले की कलेक्टर की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं. ईडी ने कोयला घोटाला मामले में सबसे पहले आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार की है. रायपुर की सेंट्रल जेल में विश्नोई सजा काट रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news