रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में ईडी भी सक्रिय हो गई है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. ईडी ने शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर छापेमारी की है।
दस्तावेजों की छानबीन में जुटी टीम
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम कुछ दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे टीम ने कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के आवास पर छापेमारी की है. टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं, बताया जा रहा है कि कमिश्नर के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात हैं. ईडी की टीम घर में दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।