Friday, November 22, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ में फिर ईडी ने कई जगहों पर की छापेमारी

रायपुर। ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की. सबसे पहले टीम ने ब्रह्मरोड के सेठ बसंतलाल गली में व्यापारी अशोक कुमार अग्रवाल के घर पर दबिश दी. दूसरे तरफ कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी की है।

एक साथ व्यापारियों के दर्जनों ठिकानों पर रेड

जानकारी के मुताबिक भारतीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक साथ व्यापारियों के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि अशोक कुमार अग्रवाल बड़े सफ्लायर है और पूरे प्रदेश में सफ्लाई करने का काम करते है. ईडी की टीम आज सुबह आईएएस दंपती रानू साहू और जेपी मौर्य के अलावा कई अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर जांच-पड़ताल करना शुरु की है।

अशोक के घर से कई कागजात जब्त

मिली जानकारी के अनुसार अशोक अग्रवाल बड़े पैमाने पर शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग में सप्लाई का काम करते हैं. पूरे प्रदेश में सप्लाई का काम करने वाले अशोक अग्रवाल के कनेक्शन एकीकृत आदिवासी परियोजना और डीएमएफ मद से बताया गया है. यही वजह है कि ईडी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. आशंका है कि प्रर्वतन निदेशालय विभाग की टीम अग्रवाल के घर से कई कागजात जब्त किए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news