रायपुर। बलरामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बलंगी चौकी अंतर्गत बेबदी गांव में एक युवक ने पुलिस की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले जमीन को लेकर युवक का अपनी भाभी से विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्ष ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. थानेदार पर आरोप है कि युवक को फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी. इसके साथ ही उन्होंने 50 हजार रुपये मांग की थी. थानेदार ने कहा कि पैसा नहीं देने पर किसी फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज देंगे। 50 हजार रुपये इंतजाम नहीं होने पर युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की खबर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची तो थानेदार को निलंबित कर दिया है।
लोगों ने शव वाहन रोककर किया चक्काजाम
मिली जानकारी के मुताबिक बलंगी चौकी अंतर्गत बेबदी गांव का रहने वाला राजकुमार यादव का शव संदिग्ध हालत में सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ इलाके में मिला था. युवक के शव की पहचान करने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद गुरुवार को युवक के शव को गृहग्राम बेबदी लाया गया. जहां परिजनों और गांव के लोगों ने बीच रास्ते में शव वाहन को रोक लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दी. बताया जा रहा कि परिजनों के साथ अधिक से अधिक संख्या में गांव के लोग भी वहां पहुंचे थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने जान दें दी।
एसपी ने प्रभारी को किया सस्पेंड
सड़क पर शव वाहन रोककर प्रदर्शन व हंगामा करने की जानकारी मिलने पर वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा के साथ विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुस्साएं लोगो को समझाने की बेहद कोशिश की. लेकिन वे चौकी प्रभारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अपने जिद अड़े रहे. इसके बाद एसडीओपी ने इसकी सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी. इसके साथ ही एसडीओपी ने मृतक के परिजनों को 5000 सहयोग राशि की मदद की है. एसपी ने चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ को सस्पेंड कर दिया गया है. चौकी प्रभारी के निलबिंत करने के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।