रायपुर : राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने महिला कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा को फूलो देवी नेताम ने अपना इस्तीफा भेज दिया है. अब छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की नई अध्यक्ष जल्द ही नियुक्त की जा सकती हैं.
क्या लिखा है इस्तीफे में ?
फूलो देवी नेताम ने इस्तीफे में लिखा है कि मुझे छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर काम करने का मौका मिला. समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा. छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया. जिनके सहयोग से ही मैं अपना कार्यकाल संपन्न कर चुकी हूं.
फूलो देवी ने आगे लिखा है- छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष के पद पर मुझे 7 साल हो चुके हैं, और मेरा यह मानना है कि इस पद पर अब किसी अन्य महिला साथी को काम करने का मौका मिलना चाहिए. इसलिए फूलो देवी नेताम ने छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से खुद को कार्य मुक्त करते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
कौन होगी अगली महिला अध्यक्ष ?
फूलो देवी के इस्तीफा देने के बाद अब नई महिला अध्यक्ष किसे बनाया जाएगा इस बात की जानकारी अभी कांग्रेस की तरफ से नहीं दी गई है.