रायपुर। जाजंगीर चांपा जिले में शुक्रवार की रात करीब 8 बजे डॉक्टर शोभाराम बंजारे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें, शोभाराम निसचेना विशेषज्ञ के पद पर संविदा में कार्यरत थे. वे 68 साल के थे।
शोभाराम को हार्ट अटैक से हुई मौत
जानकारी के अनुसार डॉक्टर शोभाराम बंजारे शुक्रवार को जिला हॉस्पिटल के आपरेशन थियेटर में डिलीवरी महिला को उपचार के दौरान इंजेक्शन लगा रहे थे. इस बीच डॉक्टर को अचानक हार्ट अटैक आया और गिर गए. गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनकी उम्र 68 साल थी. इस घटना की सूचना सिविल सर्जन डॉ.अनिल जगत ने दी है।
तीन साल से कार्यरत थे शोभाराम
इस घटना के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभाराम बंजारे दुर्ग जिले के ग्राम गिढोला पदभनाभपुर के रहने वाले थे. जिला अस्पताल में निश्चेतना विशेषज्ञ पद पर संविदा में साढ़े तीन साल से कार्यरत थे. इसके आगे उन्होंने बताया कि दो महीने पहले वे लकवा के शिकार हुए थे, एक बार पहले भी उनको हार्ट अटैक आ चुका था।