Tuesday, September 17, 2024

CG News: सिंधिया से मिले डिप्टी सीएम सिंघदेव, सियासी गलियारों में चर्चें तेज

रायपुर: डिप्टी सीएम टी.एस. सिंहदेव ने दिल्ली में आज केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया से मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच अम्बिकापुर और बिलासपुर एयरपोर्ट में सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम ने बताया कि सरगुजा के दरिमा में स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के लिए इससे पहले भी डीजीसीए (DGCA) द्वारा 67 बिंदुओं के मापदंड पूरा करने को निर्देश दिया गया था और इस पर कार्रवाई लगभग पूर्ण है, जिसका निरीक्षण होना है।

अम्बिकापुर को कई शहरों से जोड़ने पर चर्चा

डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है, मंत्रालय में यह रिपोर्ट प्रस्तुत होने एवं उसके निराकरण पश्चात हवाई अड्डे के लाइसेंस के निरीक्षण और कमर्शियल फ्लाइट सेवा की कार्यवाही पूरी कर दी जाएगी। इसके साथ ही अम्बिकापुर को रायपुर, बनारस, राँची और दिल्ली से सीधी विमान सेवाएं देने का भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि बिलासपुर एअरपोर्ट के सम्बन्ध में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सेना को दी गई जमीन को वापस लेकर बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार में इस्तेमाल करने की चर्चा की गई थी। विमानन मंत्री से बिलासपुर हवाई अड्डे के विस्तार परियोजना में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया हूं। सिंहदेव ने कहा मुझे भरोसा है कि राज्य और केंद्र के समन्वय से प्रदेश के इन दोनों एयरपोर्ट के कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news