रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक विभाग एक्शन में आ गया है. बता दें, सोमवार को शासन ने बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के ऑफिसरों का तबादला किया है. इसमें कुल 27 डिप्टी कलेक्टर्स को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में मंत्रालय, सामान्य प्रशासन विभाग और महानदी भवन ने आदेश जारी किया है।
सुश्री शिवानी जायसवाल को डिप्टी कलेक्टर, सरगुजा से डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर रामानुजगंज तबादला किया गया है. श्री भरत कौशिक को डिप्टी कलेक्टर, बलरामपुर रामानुजगंज से डिप्टी कलेक्टर बस्तर तबादला किया गया है. हीरा गवर्ना को डिप्टी कलेक्टर, बेमेतरा से डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव तबादला किया गया है. श्री अश्वन कुमार पुसाम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गुण्डरदेही, बालोद से डिप्टी कलेक्टर राजनांदगांव ट्रांसफर किया गया है. श्री आस्था राजपूत राप्रसे पी को संयुक्त कलेक्टर जशपुर से संयुक्त कलेेक्टर सक्ती तबादला किया गया है. श्री अजय किशोर लकड़ा को संयुक्त कलेक्टर जशपुर से संयुक्त कलेक्टर बालोद ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा अन्य लोग भी शामिल है।