रायपुर। सावन मास के पहले सोमवार के शुभारंभ पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के सुख की कामना की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में खुशहाली की कामना की है. उन्होंने कहा कि सावन मास की शुरुआत होते ही भगवान शिव जी की विशेष आराधना भी शुरु हो जाती है. इस पावन महीने में लोग पूरे भक्तिभाव से सोमवार को शिवजी का व्रत रखते हैं।
भक्तों ने की पूजा-अर्चना
बता दें, सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई से हो गई है. आज सावन मास पहला सोमवार है. रायपुर के शिव मंदिरों से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि भगवान शिवजी की दर्शन के लिए सुबह पांच बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. राजधानी रायपुर के पूरे शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन से ही हर-हर महादेव की जयकारे से गूंज रहे हैं. राजधानी के महादेवाघाट स्थित हटकेश्वरनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार यानी आज भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। भगवान हटकेश्वरनाथ महादेव की आज भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
यहां मुरादें होती हैं पूरी. . .
इस मंदिक का निर्माण हाजीराज नाइक ने सन्-1402 में कल्चुरी वंश के राजा रामचंद्र के बेटे ब्रह्मदेव राय के शासन काल में निर्माण करवाया था. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में नंदी महाराज के कानों में भक्त मन्नत या फरियाद मांगते हैं, और भगवान शिव उसकी मुरादें पूरी भी करते हैं. रायपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के कोने-कोने से लोग सावन के महीने में यहां जरुर आते हैं. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों से भक्त कांवर लेकर मंदिर में पहुंचते हैं।