Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश, धमतरी में टूटा रिकार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. बता दें, धमतरी में दो दिन से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों का भी यही हाल है।

धमतरी में 364 मिमी बारिश हुई रिकार्ड

जानकारी के अनुसार धमतरी में दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जबकि प्रदेश के अधिकतर जगहों पर रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. धमतरी जिले में मूसलाधार बारिश हुई है. जहां सबसे अधिक 364 मिमी बारिश दर्ज की गई. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है. लेकिन कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं. जबकि कुछ स्थानों पर वज्रताप की भी संभावना है।

प्रदेश में 173.3 मिमी हुई बारिश

अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सबसे अधिक 364 मिमी बारिश दर्ज की गई. अगर देखा जाए तो बारिश के मामले में बेलरगांव तहसील भी काफी पिछड़ गया है, रविवार को प्रदेश में करीब 173.3 मिमी बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन है जो 5.8 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है. ये अभी छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड के ऊपर बना हुआ है, और मानसूनी द्रोणिका पेण्ड्रा से होकर गुजर रही है. जो अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ होने के चलते बारिश के अच्छे संकेत बन रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news