Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर BJP की बैठक, घर-घर न्यौता दे रहे कार्यकर्ता

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर दौरे को लेकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता जी-जान से तैयारियों में जुटी हुए हैं. सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे स्थित प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुई।

कार्यकर्ताओं का किया मार्गदर्शन

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी है. इसके साथ ही देश के बड़े पार्टी कांग्रेस और भाजपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में लगातार जनसभा और बैठक कर रही हैं. सोमवार को हुए बीजेपी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास को लेकर सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक में प्रदेश सह प्रभारी ने पीएम के कार्यक्रम में होने वाले भीड़ की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग टीम बनाने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के लोगों से डायरेक्ट संवाद करना चाहते हैं. इसके लिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि सभी लोग इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के साथ-साथ घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दे रही है. ताकि लोगों की भीड़ लाखों में हो सके।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news