रायपुर। कोरबा से गोमांस बेचने का मामला सामने आया है. बता दें, मोती सागरपारा क्षेत्र के एक मकान में गोमांस की बिक्री होने की खबर पर बवाल हो गया. इस दौरान हिंदूवासी संगठनों के लोग भी वहां पहुंच गए और मकान को घेर लिया। इसी दौरान घर के मुखिया नहीं मिलने पर आक्रोशित लोगों ने मां-बेटे की ही जमकर पिटाई कर दी।
हिंदू संगठन के लोगों ने मकान को घेरा
जानकारी के अनुसार मोती सागरपारा क्षेत्र में गोमांस बेचने की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और मकान को घेर लिया। इसके साथ ही गांव के लोगों भी वहां पहुंच गए. इस बाद मकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी. इसी बीच गोमांस बेचने की खबर से गुस्साएं लोगों घर में घुसने की कोशिश किया तो गेट पर मौजूद मां-बेटे ने अंदर जाने से रोकने लगे. तभी आकोशित लोगों ने मां-बेटे की पिटाई शुरू कर दी. कुछ लोगों ने ऐसा करने से मना किया लेकिन लोगों की भीड़ ने गुस्से में दोनों की पिटाई कर दी।
मांस और खाल बरामद
इस मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तो हिंदू संगठन के लोगों ने मां-बेटे को उन्हें सौंप दिया। पुलिस ने दोनों हिरासत में लेकर उसके घर में तलाशी की. जहां एक डीप फ्रीजर में बड़े पैमाने पर कटे हुए मांस के टुकड़े मिला। जबकि गोदाम में मवेशियों की खाल और काफी मात्रा में हड्डियां मिला। पुलिस ने मिले हुए मांस और खाल को बरामद कर लिया है. पुलिस अब चिकित्सा विभाग के मदद से मांस की परीक्षण कराने में जुटी है। पुलिस ने मां-बेटे को हिरासत में लेने के बाद थाने लेकर गई और पूछताछ कर रही है।