Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश पर लगा ब्रेक, आज मौसम रहेगा सुहाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश पर कुछ दिनों से ब्रेक लग गया है. लेकिन अब जल्द ही प्रदेश में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में एक दिन बाद यानी 4 जुलाई को एक नया सिस्टम एक्टिव होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।

तापमान में वृद्धि होने की संभावना

अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम के रुख की बात अगर की जाए तो बस्तर और सरगुजा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा। इससे तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि सूबे के लगभग सभी जिलों में आज मौसम सुहाना रहेगा।

इन राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ पर एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। इससे एकबार फिर से प्रदेश में बारिश के दौर की शुरूआत हो सकती हैे. निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई से मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news