रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे है. बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से क्षेत्रीय पार्टियों के साथ कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है। इसके साथ ही आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनावी मैदान में उतर गए है. केजरीवाल पहली बार जमीनी स्तर पर चुनावी रणनीति को मजबूत बनाने के लिए आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
मैं रेवड़ी बांट रहा हूं- केजरीवाल
पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज बिलासपुर मेंं महारैली किया. पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी बांट रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हां मैं जरूर रेवड़ी बाट रहा हूं, पीएम मोदी जी के लोग तो खुद ही खा लेते हैं. मैंने स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं का सफर फ्री किया।
बसों में महिलाओं का सफर नि:शुल्क किया- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक दिल्ली वाले के हाथ में 7 रेवड़ी मुफ्त में दी है. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बच्चों को पढ़ने के लिए शानदार स्कूल बना दिए. इसके साथ ही अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षक और नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था की। पूरे दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क बिजली दे दी. बेहतर इलाज के लिए मेडिकल की व्यवस्था की और मोहल्ला क्लीनिक बनाया। दिल्ली के बुजुर्ग लोगों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराई जाती है. बसों में महिलाओं का सफर निशुल्क किया।