रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल लगाातार प्रदेश का दौरा कर रहे है. बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से क्षेत्रीय पार्टियों के साथ कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है। इसके साथ ही आप पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनावी मैदान में उतर आए है. केजरीवाल पहली बार चुनावी रणनीति से आज छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
प्रदेश में ईमानदार नेता की है कमी- केजरीवाल
पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज बिलासपुर मेंं महारैली कर रहे हैं. पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान ने छत्तीसगढ़ को सभी चीज देने में किसी प्रकार का कोई कसर नहीं छोड़ी। इस प्रदेश में किसी चीज की कोई कमी नहीं है. यहां पर लोहा, कोयला और हर खनिज संपदा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर अगर किसी चीज की कमी है तो वह है ईमानदार नेता और ईमानदार पार्टी की।
प्रत्येक नागरिक अमीर बन जाता… – केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज के समाय भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे यहां पर मौका मिला किसी नहीं छोड़ा नहीं है. पहले बीजेपी को मौका मिला तो उन्होंने लूटा, इसके बाद कांग्रेस को मौका मिला तो उन्होंने भी लूटा। अगर यहां पर कोई ईमानदार नेता होते तो पिछले 20 साल से लेकर अब तक प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अमीर बन जाता।