रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होनेे में कुछ ही महीने बाकी हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल लगाातार प्रदेश का दौरा कर रहे है. बता दें कि चुनावी साल होने की वजह से क्षेत्रीय पार्टियों के साथ कांग्रेस और भाजपा ने कमर कस ली है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान लगातार सभा और रैली कर रहे हैं।
केजरीवाल करेंगे प्रदेशवासियों को संबोधित
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शनिवार को ग्वालियर में सभा को संबोधित कर रहे थे. इसके बाद आज वो दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महारैली करने पहुंचे है. जहां प्रदेश के लोगों की समस्याओं के साथ भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
बताया जा रहा है कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ता महारैली कर रहे हैॆ. पंजाब के सीएम भगवंत और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दोनों मिलकर छत्तीसगढ़ के जनता को रिझाने की पूरी कोशिश करेंगे। बिलासपुर की महारैली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एक-एक करके जनता को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।