रायपुर। नारायणपुर में पुलिस कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है. बता दें, पुलिस जवानों को सूचना मिली थी कि तारतम्य में आसनार और भटबेड़ा गांव में नक्सलियों के गिरोह ठहरे हुए हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने एक नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया और दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने किया नक्सलियों का कैंप ध्वस्त
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि भटबेड़ा के जंगल में नक्सली छिपे हुए हैं. सूचना के आधार पर डीआरजी और आईटीबीपी की टीम के भटबेड़ा के जंगल की ओर रवाना हुए. वहीं जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद पुलिस के जवानों ने उनके कैंप को ध्वस्त कर दिया और मौके से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नक्सलियों का सामान भी बरामद किए है।
एसपी के नेतृत्व में चला सर्चिंग अभियान
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दराज पी. (भा.पु.से.) और जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया था. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 431 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट भेज दिया है।