Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh News: रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे सिंहदेव, लोगों ने ढोल-नगाड़े के साथ किया भव्य स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली से रायपुर वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया. बता दें, गुरुवार को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सिंहदेव को पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर स्वागत किया।

दिल्ली से रायपुर लौटे टीएस सिंहदेव

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में हो रही बैठक में शामिल होने के लिए गए थे. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इसके अलावा जहां बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव के साथ अन्य कैबिनेट मंत्री भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक खत्म होने के बाद और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को टीएस सिंहदेव के साथ प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी रायपुर लौटे. जहां रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक हाथ फूल-माला लेकर ढोल- नगाड़े के साथ पहुंचे। पार्टी के लोग और जनता ने काफी उत्साह के साथ ढोल नगाड़े बजाकर सिंहदेव का स्वागत किया।

अधूरे काम को करेंगे पूरा- सिंहदेव

रायपुर में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है. विधानसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को अवश्य मिलेगा। साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारी मतों से विजय दर्ज कर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इसके आगे टीएस ने कहा कि घोषणापत्र किए गए वादों में से हमने कई वादों को पूरा किया है, जो थोड़ा बहुत बचा है वो भी प्रदेश सरकार जल्द पूरा करेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news