रायपुर। टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम नियुक्त करने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर प्रदेश के पूर्व पूर्व और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि जब डूबने लगी तो कप्तान ने कुछ ऐसा काम किया, सौंप दी है पतवार आधी दूसरे के हाथ में, इसके आगे पूर्व सीएम ने कहा, बाकी चार महीने के लिए महाराज टीएस सिहंदेव जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। रमन सिंह ने टीएस सिंहदेव को ट्वीट कर दी बधाई।
पार्टी को डिप्टी सीएम बनाने का अधिकार नहीं- अरुण साव
बीजेपी प्रदेश अरुण साव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाने अधिकार केवल मुख्यमंत्री और राज्यपाल का है. लेकिन यहां पर तो कांग्रेस पार्टी ने डिप्टी सीएम बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी को उपमुख्यमंत्री बनाने का कोई अधिकार नहीं है. इसके आगे साव ने कहा कि ढ़ाई साल सीएम बनाने का वादा करके सिर्फ चार महीने का डिप्टी सीएम बनाए जाना, यह तो सिंहदेव के लिए सबसे बड़ा अपमान है. पार्टी अपनी अंतरकलह को मिटाने के उद्देश्य से यह कमान सौंपी है।