Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: TS सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनने पर CM भूपेश बघेल ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी है. इसे देखते हुए प्रदेश में लगातार राजनीति गरमाई जा रही है. बता दें कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान दिया था कि वो अपने राजनीति भविष्य के बारे में कुछ अलग फैसला लेंगे. लेकिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

TS सिंहदेव को बनाया डिप्टी सीएम

आगामी विधानसभा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में बुधवार को बैठक हुई. इसमे कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सीएम समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जहां विधानसभा और लोकसभा चुनाव के तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नई चुनावी रणनीति तैयार की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने TS सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

CM ने सिंहदेव को दी बधाई

टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी. साथ ही सीएम ने कहा कि तैयार हैं हम, इसके आगे कहा कि महाराज साहब को डिप्टी सीएम के रुप में दायित्व के लिए बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं- CM

बुधवार कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव के साथ अन्य कैबिनेट मंत्री भी बैठक मौजूद रहे. बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरु किए गए ‘नवा छत्तीसगढ़’ मॉडल के बाद अब प्रदेश के लोगों के जीवन में बदलाव पर विचार-विर्मश किया गया है।

‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ केवल नारा नहीं- खरगे

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय के बैठक में कहा कि पार्टी के मेंबर छत्तीसगढ़वासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए एकसाथ मिलकर काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ हमारे लिए केवल एक नारा नहीं है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की प्रगति और सामाजिक न्याय का सबसे मुख्य लक्ष्य है. राज्य की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट भरोसा विकास की निरंतर धारा को ऐसे ही आगे बढ़ाता रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमसब एक साथ मिलकर काम करेंगे और प्रदेश के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाते रहेंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news