रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री होते ही प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. बता दें, दुर्ग जिले में पिछले दो-तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. बुधवार को जिले के धमधा ब्लाक के संगनी घाट में बन रहा पुल बरसात के शुरुआत में यानी पहली ही बारिश में बह गया. बताया जा रहा है कि इस पुल को 16 करोड़ 40 लाख रूपये खर्च कर तैयार किया जा रहा था।
घटिया निर्माण होने की वजह से गिरा पुल
जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव के लोग शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने पर देखने के लिए गए थे. नदी में पानी का लेवल बढ़ने को लेकर स्थानीय लोग आपस में बात कर रहे थे. तभी देखते ही देखते पुल ताश के पत्तों की तरह नदी में समा गया. गनीमत रही कि पुल बहने के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण होने की वजह से पुल गिरा है. यह भी बात सामने आया है कि पुल निर्माण कंपनी अमर इंफ्रास्ट्रक्चर से अनुबंध हो रहा था।
सिल्ली और ननकट्टी को जोड़ने के लिए…
मिली जानकारी के मुताबिक संगनी घाट पर यह पुल सिल्ली और ननकट्टी को जोड़ने के लिए बनाकर तैयार किया जा रहा है. इस पुल की लंबाई की बात करे तो 400 मीटर लंबा है. ग्रामीणों ने बताया कि त्रिवेणी संगम के नाम से भी संगनी घाट को जाना जाता है.11 नंबर 2020 को इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निर्माण एजेंसी द्वार 16 महीने यानी की 11 अप्रैल 2022 को इस पुल को बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन ढ़ाई साल होने के बाद भी अभी भी पुल का काम जारी था. यहां पर आमनेर नदी और संगनी नाला, शिवनाथ नदी एक साथ मिलते है।