रायपुर। देश- प्रदेश में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की लगातार कोशिश के बाद भी छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें, रविवार देर रात राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. जबकि एक युवक घायल है।
ट्रक में जा घुसी बाइक
जानकारी के मुताबिक रायपुर के टीकरापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरियाखुर्द तालाब के पास रविवार रात करीब 11 बजे तेज रफ्तार बाइक एक खड़े ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बाइक पर तीन लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल है. घटना के बाद जब मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे तो देखा कि दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीसरा युवक ट्रक के नीचे फंसा है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और युवक को बाहर निकाला।
तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे युवक को बाहर निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. वहीं लोगों ने बताया कि ट्रक पहले खड़ा था. कल रात में तीन दोस्त बाइक पर सवार घूमने के निकले थे. इसी बीच तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा युवक ट्रक में जाकर फंस गया और घायल हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार के चलते हुआ है। टिकरापारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक अपने साथ थाने ले गई और मामले की जांच कर रही है।