Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: कोर्ट ने 10 दिनों के लिए बढ़ाई शराब आरोपियों की रिमांड, जमानत देने से किया इंकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड समय सीमा पूरी होने के बाद उन्हें शनिवार को रायपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद नितेश पुरोहित, आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी और पप्पु ढिल्लन, अनवर ढेबर की 10 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है।

4 जुलाई को पेश होंगे आरोपी

दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में रायपुर न्यायालय ने एक बार फिर से आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी है. इस मामले की सुनवाई शनिवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में हुई. जहां अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद नितेश पुरोहित, आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी और पप्पु ढिल्लन, अनवर ढेबर की 10 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है. अब 4 जुलाई को रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई कारोबारी अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी और त्रिलोक ढिल्लन और नितेश पुरोहित को रायपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार

दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि आरोपियों की रिमांड बढ़ाने के साथ ही न्यायालय ने पुरोहित और ढिल्लन की जमानत याचिका पर भी सुनवाई की। न्यायालय ने फिलहाल दोनों आरोपियों को जमानत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि पुरोहित और ढिल्लन इस घोटाले मामले में मुख्य आरोपी हैं, अगर इन्हें कोर्ट से जमानत दिए जाए तो वो सबूत और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. इस पर न्यायालय ने दोनों को जमानत देने से इंकार कर दी।

तीनों का उपचार जारी रहेगा

शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. शनिवार को इसी कारण से ढेबर, ढिल्लन और पुरोहित को रायपुर न्यायालय में पेश नहीं किया गया, लेकिन एपी त्रिपाठी को अदालत में लाया गया था. अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही तीनों का उपचार जारी रहेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news