रायपुर। जांजगीर जिले में हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां तह देवरी गांव के नहर किनारे खेत में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव मिला है. शव मिलने से गांव के आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. फिलहाल शव की पहचान की जा रही है।
सड़ी गली अवस्था में मिला बुजुर्ग महिला का शव
जानकारी के अनुसार जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तह देवरी गांव के निकट एक खेत में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला का शव सड़ी गली अवस्था में मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव करीब 20 दिन पुराना है. इसी वजह से महिला का शव पहचान में नहीं आ रहा है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतिका बुजुर्ग महिला की पहचान के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में तस्वीर भेजी है. इसके साथ ही थाना के अंतर्गत गांवों में गुमशुदा लोगों के बारे में जांच कर रही है।
हत्या करने की आंशका
बिर्रा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि गांव के लोगों से सूचना मिली थी कि तलदेवरी और बोरसी गांव के बीच नहर किनारे खेत में अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव सड़ी गली अवस्था में है. उन्होंने बताया कि मृतिका का उम्र करीब 70 साल है. यह शव करीब 20 दिन पुरानी है. महिला की मौत किस कारण और कैसे हुई है. यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतिका के शरीर के पैर के पंजे नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को फेंक दिया। जिसके बाद कुत्तों ने शव को खाया है, जिस वजह से मृतिका के शरीर के कुछ हिस्सों की अंग गायब है।