Friday, November 22, 2024

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, येलो और रेड अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अलावा कई जिलों में दो पहले दिन जमकर बारिश हुई है. मौसम में अचानक बदलाव आने से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बता दें, प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

येलो और रेड अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री अब कभी दस्तक दे सकती है. मौसम विभाग द्वारा मानसून की एंट्री को लेकर सूचना जारी की जाएगी। बता दें, मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि आने वाले 48 घंटे के लिए सुकमा जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर में दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच चुका है. लेकिन अब विभाग द्वारा बताया गया है कि मानसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश होगी। इसे देखते हुए विभाग ने लोगों के साथ-साथ प्रशासन को भी सतर्क रहने की अपील की है।

वज्रपात होने की संभावना

मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि आने वाले 72 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है. जिसे देखते हुए विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. आपकों बता दें कि सरगुजा संभाग के सभी जिलों के अलावा रायगढ़, जांजगीर और कोरबा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने सरगुजा, बलौदाबाज़ार, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर और जांजगीर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है. जबकि बलरामपुर, मुंगेली, कोरिया और रायगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news