Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ों का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने गुरुवार को हीरे का ब्रोकर बताने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें, गिरफ्तार आरोपी ने करोड़ों रुपए के हीरे और सोने की ज्वेलरी की ठगी को अंजाम दिया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने आप को सोने और हीरे का ब्रोकर बता कर इस तरह के घटना को अंजाम देता था।

मध्य प्रदेश का रहने वाला था आरोपी

जानकारी के मुताबिक प्रदीप राय ने कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया है. दर्ज रिपोर्ट में उसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ दिल्ली में रहता है. इसके बाद दोस्त के माध्यम से प्रदीप की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ क्षेत्र का रहने वाला संतोष सोनी से हुई. जो पिछले कुछ महीनों से रायपुर के कोतवाली थाने क्षेत्र में रहता था. इसी बीच प्रदीप और संतोष में दोस्ती हो गई. दोस्ती में बातचीत के दौरान संतोष ने बताया कि वह हीरे और सोने की ज्वेलरी का ब्रोकर है और जेवर बेचने का काम करता है. इसके साथ ही उसने प्रदीप से कहा कि अगर कोई भी सोने या हीरे का आभूषण बेचना चाहता हैं, तो मुझे बताना मैं अच्छे दामों में बिकवा दुंगा।

बेचने के लिए दिया 1.75 करोड़ का जेवरात

बता दें, प्रदीप ने 10 अप्रैल को संतोष सोनी को सोने और हीरे के बने ज्वेलरी बेचने के लिए दिया था. ब्रोकर ने प्रदीप द्वारा दिए गए जेवरात की कीमत करीब 75000 से अधिक बताया और जेवर बेचने के बाद पूरा पैसा वापस कर दिया, पैसा वापस करने के बाद प्रदीप को ब्रोकर संतोष पर भरोसा होने लगा. इसी तरह कुछ दिनों तक आभूषण बेचने का सिलसिला जारी रहा. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को प्रदीप और उसके मित्र विजय ने आभूषण ब्रोकर संतोष सोनी के पास गए और करीब 1.75 करोड़ का जेवरात बेचने के लिए दिया।

1 करोड़ 30 लाख रूपए की ठगी

कुछ दिन बाद संतोष ने जेवर का अच्छा डिजाइन न होने की बात बताकर लगभग 45 लाख का आभूषण वापस कर दिया। इसके बाद आरोपी संतोष ने फोन के माध्यम से प्रदीप को बताया कि उसके बैंक खाते में 75 लाख भेज रहा हूं, बाकी पैसा कुछ दिन बाद उसके खाते में भेज दूंगा। लेकिन उसने प्रार्थी प्रदीप को पैसे नहीं भेजे और न तो 45 लाख रुपए का ज्वेलरी लौटाया। कुल मिलाकर उसने 1 करोड़ 30 लाख रूपए की ठगी की है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर आरोपी संतोष सोनी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news