रायपुर। जगदलपुर में हत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि इंद्रावती नदी में शव को तैरता देख आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया है।
लोगों की मदद से शव को निकाला
जानकारी के मुताबिक बुधवार को इंद्रावती नदी में अज्ञात युवक का शव तैरता मिला है. शव को तैरता देख गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद नदी में पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को मौजूद लोगों से शिनाख्त कराई गई. लेकिन करीब दस दिन पुराना शव हो जाने के कारण पहचान नहीं हो पा रहा था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाज अस्पताल भेज दिया है।
लोगों ने हत्या करने की जताई आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक देने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच- पड़ताल करने में जुटी है. साथ ही थानें के आसपास के इलाकों में पहले से गुम हुए लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में लगी हैं. लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पहचान कराने के लिए मेकाज के पीएम घर में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों की तलाश भी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर शव के परिजनों के बारे में पता नहीं चल पाता है तो उसे निगम को सौंप दिया जाएगा। साथ उन्हीं के द्वारा उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया जाएगा।