Saturday, November 9, 2024

Chhattisgarh News: 16 जून को रायपुर में लोन मेला का आयोजन, जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार के तरफ से बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता लेने वाले लोगों को अब कर्ज देने जा रही है. इसके लिए अब शुक्रवार 16 जून को राजधानी रायपुर में लोन मेला का आयोजन भी किया जाएगा।

योग्यता के आधार पर मिलेगा लोन

जानकारी के मुताबिक दो दिन बाद शुक्रवार को रायपुर में लोन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को कर्ज दिया जाएगा, ताकि प्रदेश के बेरोजगार युवा स्वरोजगार शुरू कर सके. बताया जा रहा है कि युवाओं को योग्यता और रुची के आधार पर लोन दिया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने विभाग के सभी अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी और आवेदन पत्र भी अपने साथ लेकर आए।

सुबह 11 बजे शुरु होगा आयोजन

बता दें, राजधानी रायपुर में दो दिन बाद शुक्रवार को ITI सड्डू में लोन मेला का आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. बताया जा रहा है कि यह मेला सुबह 11 बजे से शुरू किया जाएगा। जिसमें प्रदेेश के बेरोजगार युवाओं को शासन की तरफ से मदद के रूप में रोजगार शुरू करने के लिए ऋण दिया जाएगा।

16 जून को दिया जाएगा लोन

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. जिनमें कक्षा बारहवीं के साथ डिफ्लोमा, इंजीरियरिंग और ग्रेजुएशन स्तर, ITI पास युवा बेरोजगारी भत्ता का लाभ ले रहे हैं. अब इन लोगों को 16 जून को रायपुर में लोन भी दिया जाएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news