Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh News: कबीरधाम में पलटी AC बस, 20 से अधिक घायल

रायपुर। कबीरधाम में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. यूपी की राजधानी लखनऊ जा रही तेज गति एसी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चें शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोड़ी- पंडरिया नेशनल हाईवे के पास हादसा

जानकारी के मुताबिक एसी बस छत्तीसगढ़ के कबीरधाम से लखनऊ जा रही थी. इसी बीच परवारा गावं के पास मेन रोड़ से पोड़ी- पंडरिया नेशनल हाईवे पर पहुंचने वाली थी कि अचानक बस का संतुलन बिगड़ गई. जिस कारण बस सड़क किनारे खेत में जा पलटी. हादसे के वक्त बस में महिलाएं और बच्चों समेत 20 से अधिक लोग सवार थे. बस पटलने की खबर से आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के आगे के हिस्से का शीशा तोड़कर घायल लोगों को बाहर निकाला. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस की टीम को दी है।

बचाव कार्य में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पोड़ी-पंडरिया NH -130A का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण सड़क के एक तरफ लगभग 3 से4 फीट का गहराई बना हुआ है, जबकि सड़क के दूसरे तरफ काफी ज्यादा ऊंचाई हो गई है. यही कारण है कि उस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन हाईवे की वजह से तेज रफ्तार बस फिसल गई और संतुलन खोकर बस पलट गई. फिलहाल मौके पर पहंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी है. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जहां डॉक्टरों ने एक बच्ची को गंभीर बताया है, बाकी घायलों का इलाज जारी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news