Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में भिड़ंत, विधायक के साले कामेश्वर की मौत

रायपुर। बलरामपुर- रामानुजगंज जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. मृत युवक की पहचान कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के साले के रुप में हुई है. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

महावीरगंज चौक के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी के भिडंत की वजह से यह हादसा हुआ है. यह हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ है. गम्हरिया के रहने वाले कामेश्वर सिंह अपनी पुत्री अनीता सिंह के साथ स्कूटी से अपने गांव की ओर लौट रहे थे. इसी बीच वे महावीरगंज चौक के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई. दोनों दुपहिया वाहनों पर चार लोग सवार थे. इस हादसे की चपेट में आने से कामेंश्वर सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी अनीता सिंह के अलावा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. अनीता सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।

घायलों को किया गया बलरामपुर रेफर

इस हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लेकर पहुंची। जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि विधायक बृहस्पत सिंह अंबिकापुर में कांग्रेस के संंभागीय सममेलन मे शामिल होने के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना पर विधायक बृहस्पत सिंह ने बीच रास्ते से ही लौट गए, इसके बाद पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, एसडीओपी एमके सूर्यवंशी अस्पताल पहुंचे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news