Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः कोर्ट ने ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को दिया क्रिया-कर्म में जाने की इजाजत, ED की निगरानी में जाएंगे घर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी है. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से ईडी की कार्रवाई भी जारी है. बता दें कि सोमवार को ईडी ने अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोर्ट के आदेश पर अरविंद सिंह को मंगलवार शाम को एक घंटे के लिए और बुधवार सुबह एक घंटे के लिए मां का अंतिम क्रिया कर्म में जाने की अनुमति दी गई है।

अंतिम संस्कार में पहुंचे थे अरविंद

जानकारी के मुताबिक अरविंद सिंह को मंगलवार शाम 5 से 6 बजे तक और बुधवार सुबह 7 से 8 तक का समय दिया गया है. ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति का करीबी बताया जा रहा है. जो कि अब ईडी की गिरफ्त में है. दरअसल कुछ दिनों से प्रदेश में शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है. आपकों बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शराब कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को दुर्ग से पकड़ा था. पुलिस गिरफ्त में तिवारी से पूछताछ की गई तो पता ट्रांसपोर्टर अंरविंद सिंह के बारे में पता चला. पूछताछ करने के बाद ट्रांसपोर्टर पुलिस की रडार पर आ गया. इसके बाद अरविंद सिंह की भी खोज शुरू की गई, लेकिन वह घर छोड़कर फरार हो गया. लेकिन रविवार को अरविंद सिंह की मां कलावती देवी का निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में अरविंद भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में शामिल होने के लिए पहुंचा था।

घर लेकर जाएगी ईडी की टीम

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर टीम लगातार उनकी खोज कर रही थी. इस बीच टीम को मुखबिरी से जानकारी मिली कि अरविंद सिंह मुक्तिधाम पहुंचा है, जहां उसकी मां का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर ईडी ने मुक्तिधाम पहुंचकर उसे पकड़ लिया। इसके बाद ईडी ने उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां मां का अंतिम संस्कार के क्रिया – क्रम के लिए दो घंटे का समय दिया है. कोर्ट ने आदेश में ये भी कहा कि ईडी की टीम अपने निगरानी में उनके घर लेकर जाएगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news