Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः धमतरी और महासमुंद के 1500 लोगों ने थामा BJP का हाथ, पार्टी को मजबूत बनाने में लगे है माथुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी है. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में अभी से बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी नेता कार्यकर्ता फिर से लोगों के बीच हैं. अगामी चुनाव को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है।

पार्टी को मजबूत बनाने में लगे है माथुर

विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रदेश का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. कुछ दिनों से लगातार भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश में मजबूत बनाने में लगे हुए हैं. इस दौरान आज उन्होंने राजिम और महासमुंद के साथ धमतरी का भी दौरा किया।

1500 लोग भाजपा में हुए शामिल

बताया जा रहा है कि प्रदेश में काफी लोग भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित हुए. इस बीच बीजेपी के महासंपर्क अभियान के दौरान करीब 1500 लोगों ने पार्टी में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी के कामों को खूब सराहा है. बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की उपस्थिति में सभी लोगों ने भाजपा का हाथ थामा।

भाजपा के सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ नेता

इस अभियान के दौरान धमतरी, राजिम, महासमुंद में कांग्रेस और जनता कांग्रेस के नेताओं के साथ लगभग 15 सौ लोगों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, शशि पवार, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, धमतरी विधायक रंजना साहू, सांसद चुन्नीलाल साह की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इनमें आदित्य युवा वाहिनी, पूर्व अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी, गायत्री परिवार के समाजसेवी और नव मतदाता शामिल हैं।

इस साल के अंत में….

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को ध्यान में रखकर सभी राजनीतिक दल एक बार फिर से अपने- अपने क्षेत्र का भ्रमण करने लगे हैं. कहीं पर बीजेपी – कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही हैं, तो कहीं पर काग्रेंस के लोग बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में बारी-बारी से सभी जिलों भारतीय जनता पार्टी का विधानसभावार सम्मेलन चल रहा है।

भारत का डंका पूरे विश्व में….

भाजपा का विधानसभावार सम्मेलन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जाने का समय आ गया तो राम की याद आ रही हैं. बता दें कि लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन धमतरी के पुरानी मंडी़ में किया गया था, इसी दौरान ओम माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ विदेश में भारत का स्वाभिमान जगा है. इसके साथ ही कहा कि आज मोदी जी के चलते पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।

एक हजार से अधिक लोग भाजपा में हुए शामिल

प्रदेश प्रभारी माथुर ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने 8 लाख से अधिक गरीबों का आवास रोक कर रखा है. क्योंकि इस योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में डायरेक्ट पैसा जाता है. जिससे यहां के सरकार को भ्रष्ट्राचार करने का मौका नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि विधानसभावार सम्मेलन में धमतरी के प्रसिध्द धर्म समाज सेवी राजेश शर्मा ने अपने एक हजार से अधिक सहयोगियों के साथ बीजेपी में शामिल हुए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news