Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के तीन सप्लायर गिरफ्तार

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें, पुलिस ने नक्सलियों के तीन सप्लायर को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बिना नंबर-प्लेट की मोटरसाइकिल और दो-दो हजार रुपये के नोट के साथ एक लाख आठ हजार रुपये और अन्य सामान बरामद किया गया है।

वाहनों की चेकिंग शुरू की गई

पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक धूमधाम से मनाए जाने वाले शहीदी सप्ताह के लिए कुछ आवश्यक सामान मंगवाया है. शनिवार को सहयोगी सामान को लेकर नक्सली मल्लेश तक जाने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने गीदम-बीजापुर नेशनल हाईवे स्थित बीआरओ चौक कारली के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।

बिना नम्बर प्लेट की बाइक

पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर गीदम की ओर से आ रहे थे. तभी पुलिस ने बाइक सवार को रोका। इसी बीच लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि लोग नक्सली के सामान पहुंचाने जा रहे है. पुलिस ने बताया कि बिना नम्बर प्लेट की बाइक थी. जिसपर पर तीन लोग सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news