Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज, चुनाव आयोग ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

रायपुर: प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग ने भी अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दी है। इस चुनाव में 5 लाख नए मतदाता बढ़ने की संभावना है। इन नए मतदाताओं के लिए 375 मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं। यही नहीं, चुनाव आयोग ने बूथ पर वोटरों की भीड़ को नियंत्रित करने की भी योजना बनाई है।

क्या है योजना ?

शुक्रवार को रायपुर में चुनाव आयोग के अफसरों ने प्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टर-एसपी तथा आला अफसरों के साथ मीटिंग की, जिसमें अंत में उन्होंने यह फैसला लिया कि जहां 4-5 या इससे ज्यादा बूथ हैं, उनकी संख्या कम कर दी जाए। प्रत्येक बूथ में अधिकतम 1500 वोटरों के मतदान का ही इंतजाम किया जाए। जो नए बूथ बनेंगे उसके लिए नए स्थानों की तलाश शुरू करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

नए अधिकारी कराएंगे चुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम के साथ दो दिनी चुनावी तैयारियों के मंथन में तय किया गया कि सभी 33 जिलों में नए अधिकारियों को चुनाव कराने होंगे। इस निर्देश को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news