Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ : शराब घोटाले को लेकर भाजुयमो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

रायपुर : भाजुयमो कार्यकर्ताओं ने बीते शुक्रवार को शराब घोटाले और शराब बंदी के विरोध में सब्जी मार्केट में करीब 2 घंटे विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल गांधी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, देवेंद्र यादव और मोहन मरकाम मुखौटा पहनकर नकली शराब बेचते हुए विरोध जताया।

क्या बोले लोग ?

लोगों ने इस बीच कहा कि, इस सरकार में केवल शराब घोटाला ही नहीं, CG-PSC भर्ती में भी घोटाला किया गया है। कुछ लोगों ने कहा, शराब बंद करने का वादा किया था और नकली शराब बेच रहे हैं।

सरकार का असली चेहरा दिखाया – भाजुयमो कार्यकर्ता

मुखौटा पहने हुए भाजुयमो कार्यकर्ताओं ने कहा मैंने शराब बंद नहीं की, क्योंकि मुझे शराब घोटाला करना है। भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मयंक गुप्ता ने कहा, इस प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस नेताओं का असली चेहरा जनता के सामने आया है।

सरकार ने की वादा खिलाफी

वहां मौजूद लोगों ने कहा कि, जब 2018 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने गंगाजल की कसम खाई थी, कि वह प्रदेश में शराब बंदी करेंगे। लेकिन जैसे ही सरकार बनी वो अपने वादे भूल गए। इतना ही नहीं कोरोना काल में खुलकर शराब बेची गई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news