Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh weather:मानसून ने दी दस्तक, जानिए कब पहुंचेगा छत्तीसगढ़…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर अभी मौसम में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि केरल से यहां मानसून पहुंचने में करीब 10- 15 दिनों का समय अभी और लग सकता है. अगर मानसूम की बात की जाए तो 8-16 जून के बीच छत्तीसगढ़ में मानसून आ जाता है. लेकिन इस बार मौसम विभाग से पता चला कि इस महीने के अंत में यानी 27 जून के बाद मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।

केरल में मानसून पहुंचने की घोषणा

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून ने अपने सामान्य समय से करीब एक सप्ताह की देरी के बाद गुरुवार को भारत में दस्तक दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग ने घोषणा की है कि मानसून केरल में पहुंच गया है. अगले कुछ ही घंटों में यह तमिलनाडू और कर्नाटक में पहुंच जाएगा। इसके साथ ही बताया है कि अगर हवा की रफ्तार और परिस्थिति ठीक रही तो काफी तेजी से दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ सकता है।

10 जून को मानसून पहुंच जाएगा महाराष्ट्र

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप के अनुसार शनिवार यानी 10 जून को मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाएगा, इसके बाद बिहार की सीमा तक टकराएगा। वहीं आगे बढ़ते हुए तकरीबन एक हफ्ते के अंदर 15 जून को ये गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार पर पहुंच जाएगा। 20 जून को ये गुजरात के आंतरिक इलाकों के साथ एमपी के मध्य भागों में और यूपी में दस्तक देगा। इसके अलावा 25 जून तक ये उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में भी पहुंच जाएगा। इस महीने के अंतिम में यानी 30 जून को ये दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में पहुंच जाएगा। साथ ही आगे बढ़ते हुए जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून पूरे भारत को कवर कर लेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news