Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः हेलीकॉप्टर से सैर करेंगे टॉपर्स, CM करेंगे बच्चों को सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-2023 में उर्तीण 37 छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. बता दें कि शनिवार को इन सभी छात्रों को हेलीकॉप्टर से आसमान की सैर कराई जाएगी। सैर की शुरुआत शनिवार यानी 10 जून को सुबह आठ बजे पुलिस परेड ग्राउंड से होगी। इसके लिए हेलीकॉप्टर 15 बार उड़ान भरेगा। इस सैर में 10 वीं के 48 और 12वीं के 30 छात्र शामिल होंगे। इसके अलावा पिछड़ी जनजाति से अलग-अलग विषयों में टॉप करने वाले अन्य 9 टॉपर छात्र भी मौजूद होंगे।

डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आवास में इन सभी टॉपर्स छात्रों को एक लाख पच्चास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देंगे। इसके साथ ही मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। यह राशी स्वामी आत्मानंद के तहत दी जाएगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो डीके गोयल ने बताया कि मेधावी छात्रों को एक दिन पहले शुक्रवार यानी 8 जून को राजधानी रायपुर लाया जाएगा। विमानन सचिव नीलम ने कहा कि छात्रों को हवाई सैर कराने के लिए पूरी इंतज़ाम कर ली गई है. इसके लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था हो चुकी है, उन्होंने बताया कि आसमान की सैर की ख्वाहिश रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जॉय राइड की घोषणा की थी. पिछले साल 2022 में भी 125 टॉपर्स बच्चों को जॉय राइड कराई गई थी. इस दौरान बच्चे के चेहरे पर मुस्कान भी नजर आए थे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news