रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी है. चुनाव को देखते हुए शराबबंदी का मुद्दा भी दिन प्रतिदिन सामने आता नजर आ रहा है. शराबबंदी को लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन में कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शराब को लेकर जो व्यवस्था की थी, वही व्यवस्था आज भी बरकरार है।
मुझे हिम्मत नहीं हुई कि मैं शराब बंद कर दूं – CM
छत्तीसगगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं चाहता था कि प्रदेश में शराब बंद कर दूं, लेकिन तब तक छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में कोरोना आ गया. सीएम ने कहा कि कोरोना काल के दौरान ऐसी परिस्थितियां आई कि प्रदेश के लोग नकली शराब, जहरीली शराब का सेवन करने लगे. इतना ही नहीं शराब नहीं मिलने की वजह से सैनिटाइजर भी पीने के लिए मजबूर हो गए. कितने लोगों की जान सैनिटाइजर पीने से चली गई. इसके आगे सीएम ने कहा कि ऐसी स्थिति में मुझे हिम्मत नहीं हुई कि मैं प्रदेश में शराब बंद कर दूं।
विधायकों का रिपोर्ट कार्ड काफी अच्छा है- सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश ने निवर्तमान विधायकों के टिकट काटने के सवाल पर बताया कि जीत हासिल करने वाले कैंडिडेट का क्राइटेरिया होता है. साथ ही कहा कि जो जीत हासिल कर सकता है, उसे ही टिकट देना अनिवार्य होता है या दिया जाता है. उन्होंने रिपोर्ट कार्ड के मुद्दे पर कहा कि हमारे ज्यादातर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड काफी अच्छा है. इसके अलावा कुछ हो सकते हैं जो अपने तबीयत या किसी अन्य कारण की वजह से चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे, ऐसी परिस्थिती में उनके जगह पर किसी अन्य उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाएगा।