Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- ‘कमीशनखोरी भाजपा सरकार में’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को बालोद के दल्ली राजहरा पहुंचे. जहां सीएम ने बीजेपी नेताओं और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर जमकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सभी योजना में पारदर्शिता है. साथ ही कहा कि हितग्राही के बैंक खाते में सीधा सारा पैसा जाता है. कमीशनखोरी तो भाजपा की सरकार में होती थी. वह अपने कार्यकाल में किया हुआ काम की बात कर रहे हैं. न तो हमारी बात कर रहे हैं. इसके आगे सीएम ने कहा कि इनके समय में राशन कार्ड बनाने, मोबाइल बांटने के साथ चप्पल खरीदने में भी कमीशनखोरी होती थी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ट्विटर अकाउंट पर देखने से कुछ नहीं पता चलेगा, अगर कुछ देखना है तो भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह भूमि पर पहुंचकर देखें, तब दिखेगा और पता चलेगा।

हमेशा दो तरह की बातें करते हैं- सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आरोप लगा रहे हैं. इनके कार्यकाल में तो हर चीज में कमीशनखोरी होती थी. उन्होंने कहा कि गौठान योजना को देखने के लिए लोकसभा की 4 टीमें आईं. इसके बाद गुजरात और मध्य प्रदेश की भी टीम आई. गौठान योजना को देखकर सब तारीफ रहे हैं. साथ ही सीएम ने कहा नरवा वाले काम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भ्रष्टाचार होना बताते है. तीन दिन पहले देश भर के पीसीसीएफ (PCCF) की कार्यशाला हुई. जहां केंद्र सरकार के एडिशन सेक्रेटरी भी आए, और वो भी खूब तारीफ करते हुए कहा कि जितना बढ़िया काम छत्तीसगढ़ में हुआ है. अभी तक पूरे देश में कहीं नहीं हुआ. इसके आगे सीएम भूपेश ने कहा कि ये भाजपा के लोग कहते हैं गड़बड़ है. यह लोग हमेशा दो तरह की बातें करते हैं, सिर्फ जनता से वोट लेने के लिए ये लोग कुछ भी बोलते है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news