रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की तरफ से मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड मंगाने को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट कार्ड देखना है, तो सीएम भूपेश बघेल का देखें। असली रिपोर्ट कार्ड अगर होता है, वो मुख्यमंत्री का होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज से ही डर व्याप्त हो गया है. जिस तरह से कांग्रेस में दावेदारों की भीड़ दिख रही है, ऐसा बताया जा रहा है कि उसमें भी राजनीति शुरू हो गई है।
मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड में क्या रखा है
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि अगर रिपोर्ट कार्ड देखना है, तो मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड में क्या रखा है. ये मंत्रियों से क्यों मांगते हैं, हकीकत में अगर रिपोर्ट कार्ड की जाए तो वह रिपोर्ट कार्ई मुख्यमंत्री का होता है. वे मुख्यमंत्री का रिपोर्ट कार्ड देखें। ताकि पता सके प्रदेश के लोगों भी कि कितने सड़क बने, कितने स्कूल बने, कितने इंफ्रास्ट्रक्चर में खर्च हुआ, कितने अस्पताल बने, कितने पुल बने, कितने पॉवर सेक्टर में इन्वेस्टमेंट हुआ. इसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के परफॉर्मेंस तो खराब पहले से है. इसके साथ ही विधायकों और मंत्रियों की परफॉर्मेंस जरुरत से भी ज्यादा खराब है. अगर देखा जाए तो दुर्ग और पाटन को छोड़कर इसके अलावा पूरे प्रदेश में 88 विधानसभा हैं. भूपेश सरकार के कार्यकाल में 88 विधानसभा क्षेत्र में कितने-कितने काम हुए हैं. उन कामों का हिसाब सीएम भूपेश को देना चाहिए।