रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल ने प्रदेश में कुछ दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल के बीच एस्मा लगा दिया है. एस्सा लगाने के बाद पटवारी संघ में आक्रोश का माहौल है. इसके साथ ही बीजापुर और बालोद में हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने गुरुवार को एस्मा आदेश की प्रतियां आग लगाकर जला दी. इसके बाद प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिना किसी सूचना के ही कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री आवास घेरने की तैयारी में लगे है. हम ये एस्मा से डरने वाले नहीं है।
पटवारीयों में आक्रोश का माहौल
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के नया बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठे पटवारियों ने आक्रोश में आकर अपना आंदोलन और तेज कर दिया है. बालोद जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब दमनकारी नीतियां अपनाने पर भी बाज नहीं आ रही है. यहां पर हमसे बिना कोई बात-विचार किए एस्मा का आदेश जारी कर दिया गया है. एस्मा लगाने से पहले कम से कम एक बार भूपेश सरकार को हमसे इस विषय पर चर्चा तो करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन्हीं के ही तो कर्मचारी हैं तो एक बार तो बात करना चाहिए था. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद पटवारियों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. वहीं आक्रोशित पटवारी एस्मा से संबंधी प्रतियां में आग लगाकर जला रहे हैं।
सीएम आवास घेरने की तैयारी
शासन प्रशासन की तानाशाही रवैया का देखते हुए बीजापुर के पटवारी बीरा राजा बाबू ने कहा कि प्रशासन के खिलाफ में एस्मा की प्रतियां जलाई गई. उन्होंने कहा कि आंदोलन को आगे जारी रखे के लिए आने वाले दिनों में आमरण अनशन, सीएम आवास घेराव और भूख हड़ताल की तैयारी पूरी जोरशोर से की जा रही रही हैं. हालांकि अभी किसी दिन या दिनांक तय नहीं किया गया हैं. इसके साथ ही बीरा राजा बाबू ने कहा कि उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।