Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश का केंद्र पर निशाना, MSP में कम बढ़ोतरी किसानों के साथ ना-इंसाफी

रायपुर: बिलासपुर जिले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र के पास देने के लिए पैसा नहीं है। सरकार ने धान में 133 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जो किसानों के साथ नाइंसाफी है। यह समर्थन मूल्य बहुत कम है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो कांग्रेस की सरकार भी नहीं बनती।

कुमारी शैलजा क्या बोलीं ?

प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा बोलीं कि सभी कार्यकर्ता संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे तो हम संभाग के सभी 24 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। हमारे कार्यकर्ता हमारे साथ है, इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भी भरोसा दिलाया है।

किसानों से हुई नाइंसाफी – सीएम

सीएम भूपेश ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि चुनावी वर्ष में किसानों के लिए कुछ बेहतर होगा। धान की MSP बढ़ाई जाएगी लेकिन इस बार तो पिछले चुनावों में MSP में जो बढ़ोतरी हुई थी, उससे भी कम बढ़ोतरी हुई है। हम लोग उम्मीद कर रहे थे चुनावी वर्ष है कुछ बेहतर होगा। पिछले चुनाव के समय MSP में 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, इस बार देश भर के किसान आंदोलनरत हैं। फिर भी MSP में 133 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जो कि किसानों के साथ अन्याय और नाइंसाफी है।

अजीत जोगी को धन्यवाद किया

सीएम ने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार परिस्थितियां बदल गई हैं। पिछले समय ट्रायंगल फाइट में बहुत सीटें फंस गई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी पार्टी छोड़कर नहीं जाते तो हमारी सरकार नहीं बनती। इसलिए अजीत जोगी को धन्यवाद करता हूं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news