Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़ः CM भूपेश बघेल ने MSP को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये तो नहीं के बराबर है

रायपुर। छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की तरफ से MSP बढ़ोतरी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने केवल 7 फीसदी एमएसपी बढ़ाया है. इसके साथ ही उन्होंन कहा कि पिछले पांच साल में जितना एमएसपी बढ़ाए गए है. उतना तो अभी भी नहीं बढ़ाए हैं. इसके बाद सीएम नेे कहा कि कम से कम तीन सौ रुपये MSP बढ़ाना चाहिए था, ताकि कुछ फायदा हो सके. इतना बढ़ोतरी से कुछ होने वाला नहीं है. ये तो ना के ही बराबर है।

बहस करने के लिए तैयार हैं सीएम

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की चुनौती पर कहा कि वो हमें बताएं कि वो किस मंच में आना चाहते हैं. हम उनके चुनौती को सौ प्रतिशत स्वीकार करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम उनसे इस मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी कार्यकर्ता उनसे बहस करने के लिए सक्षम है. इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक धर्म परिवर्तन हुए हैं।

भाजपा कार्यकाल में सबसे अधिक चर्च बने

मंत्रियों से रिपोर्ट कार्ड मांगने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा कुछ दिनों से लगातार समीक्षा कर रही हैं. मेरे और मंत्रियों के साथ भी बैठक कर चुकी हैं, उसी सिलसिले में वे लगातार कुछ दिनों से जानकारियां ले रही हैं. इसके बाद धर्म परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के 15 सालों में सबसे अधिक चर्च बने है, और उनके कार्यकाल में सबसे अधिक धर्मांतरण हुआ है. इस मामले में अभी तक जो भी शिकायतें हुई हैं. उस पर भी कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कुछ फर्जी शिकायतें भी सामने आई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news