Tuesday, September 17, 2024

छत्तीसगढ़ः18 बच्चों को वितरित की गई बाल मधुमेह सुरक्षा कीट ‘स्पीड’, 21 वर्ष तक मिलेगी निशुल्क

रायपुर। बालोद जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री बाल मधुमेह सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों को सुरक्षा किट बांटा गया। बता दें कि सुरक्षा किट ‘स्पीड’ जिले के 18 बच्चों को वितरण किया गया है. यह स्पीड किट मधुमेह रोग से पीड़ित बच्चों को दी जाती है. इस किट के लिए प्रदेश के 13 साल तक आयु वाले बच्चे आवेदन कर सकते है. इसके बाद उन्हें 21 साल की उम्र तक फ्री में किट दी जाएगी।

चिकित्सकों द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस किट में मधुमेह ग्रसित लोगों के लिए सभी उपचार की सुविधाएं हैं. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वितरण की जा रही किट में इंसुलिन के साथ-साथ ग्लूकोमीटर समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं. इस किट का प्रयोग छोटे-छोटे बच्चे भी खुद ही कर सकते हैं. यह किट चाइल्ड फ्रेंडली और यूजर फ्रेंडली है. सबसे खास बात यह है कि इस किट का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण करने की जरुरत नहीं है. लेकिन फिर भी सामान्य उपयोग के लिए चिकित्सकों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news