रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया है. बीजापुर में सोमवार सुबह सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच पहले से घात लगाए माओवादियोंं ने जवानों पर जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि IED विस्फोट की चपेट में आने से CRPF के 3 जवान घायल हो गए है. इनमें से एक जवान की हालत बेहद नाजुक है. पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
सर्चिंग के लिए निकले थे जवान
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुसनार से CRPF-85 और 222 बटालियन के जवान आज सुबह माओवादियों के खिलाफ सर्चिंग के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि गंगालूर की ओर सीआरपीएफ की टीम जा रही थी. नक्सलियों ने टेकामेटा के पास लगभग साढ़े दस बजे आईडी IED धमाका कर दिया। जिससे चपेट में सीआपीएफ का चार जवान आकर घायल हो गए. घायलों जवानों में CRPF-85 बटालियन का रिफान साहू और अमित कुमार घायल हो गए. इसके अलावा बटालियन-222 का विशाल भी घायल हुए है, जवान विशाल के हाथ-पैर में चोटें आई है. जबकि अमित कुमार को अंदरूनी चोटे लगने के कारण हालत गंभीर है. इन तीनों घायल जवानों को विभाग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा कि पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईडी ब्लास्ट किया है।