रायपुर। कांकेर के जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बादी मामले के बाद राजनांदगांव जिले में भी फिर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बता दें कि जल संसाधन विभाग को मोहारा एनीकट के 5 गेट खोले जाने की सूचना मिली है. इस मामले में जल संसाधन विभाग ने 31 मई को अज्ञात लोगों के खिलाफ बसंतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इतना ही नहीं विभाग ने नगर निगम के वॉचमैन और टाइमकीपर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। हालांकि अभी भी मोहारा एनीकट में 74 फीसदी पानी भरा हुआ है, जोकि आसपास के शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त है।
15 सेंटीमीटर पानी का स्तर कम हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने मोहारा एनीकट के 5 गेट खोल कर चार-पांच घटों तक छोड़ दिया। जिससे एनीकट में लगभग 15 सेंटीमीटर पानी का स्तर कम हो गया. वहीं लगभग 90 हजार क्यूबिक मीटर पानी बेवजह बहकर बर्बाद हो गया. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गेट खोले जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पांचों गेट को बंद कराया गया। इसके बाद विभाग ने तीन दिन पहले 31 मई को अज्ञात लोगों के खिलाफ बसंतपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके अलावा विभाग ने नगर निगम के वॉचमैन और टाइमकीपर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।