Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़ः सुकमा में DRG के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली घायल

रायपुर। बस्तर संभाग के नक्सलियों से घिरे क्षेत्र सुकमा जिले में शनिवार को पुलिसकर्मियों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में तीन से चार नक्सली घायल हुए है. सुरक्षाकर्मियों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सली घायल हुए है। हालांकि नक्सलियों के साथी घायलों को लेकर भाग गए।

सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी

इस मामले में सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अर्राबोर थाना के इलाकों में कोंटा एरिया कमेटी के कमांडर मंंगड़ू और वेट्टी भीमा के साथ अन्य नक्सली छिपे हुए है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के लिए निकले थे. इसी बीच एर्राबोर थाना क्षेत्र के रेगड़गट्टा गांव के पास पुलिस की टीम पहुंची। वैसे ही पहले से घात लगाए माओवािदियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी करना शुरू कर दिया।

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

मिली जानकारी के मुताबिक आनन-फानन में मोर्चा संभालते हुए जिला रिजर्व गार्ड के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु की. वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने तीन- चार नक्सलियों को घायल कर दिया। माओवादियों ने अपने साथियों को घायल होते देख वहां से भाग निकले। जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर केवल खून के धब्बे ही दिखाई दिए है. नक्सलियों ने अपने घायल साथियों को लेकर भाग गए. फिलहाल इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news